एनडीए परीक्षा (NDA Exam) की तैयारी || Preparation of NDA Exam
12वीं उत्तीर्ण करने वाले देश के हर युवा का सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना होता है। युवा अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी (UPSC) के द्वारा एनडीए परीक्षा की तैयारी (NDA Preparation) करता है जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। एनडीए (NDA) की परीक्षा, भारत में रक्षा सेवा परीक्षा (Defense Service Examination) में सबसे प्रमुख परीक्षा मानी जाती है। जिसके द्वारा आर्मी (Army), नेवी (Navy), एयर फोर्स (Airforce)और भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (Indian Navy Academy Course (INAC) ) में प्रवेश दिया जाता है।
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक माना जाता है। यह परीक्षा हर वर्ष अप्रैल (NDA I) और सितंबर (NDA II) में दो चरणों में आयोजित की जाती है।
जिसमें से पहला चरण लिखित परीक्षा का दूसरा चरण एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) का रहता है। हर वर्ष इस परीक्षा के लिए 5 लाख से 6 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं । जिनमें से 5000 से 6000 अभ्यर्थियों को ही एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलावा आता है।
NDA 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं
इस वर्ष कोरोना के कारण अप्रैल में होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे अब NDA II के साथ सितंबर में आयोजित कराना प्रस्तावित है जिसमें NDA I और NDA II की परीक्षा को साथ ही लिया जाएगा।
16 जून 2020 | NDA II के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ |
अगस्त 2020 | NDA I & II के लिए एडमिट कार्ड का डाउनलोड |
6 सितंबर 2020 | NDA I & II के लिए परीक्षा का आयोजन |
आइए जानते हैं एनडीए परीक्षा की संपूर्ण जानकारी।
परीक्षा के लिए पात्रता (Eligibility)
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी का आर्मी के लिए किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण । एयर फोर्स, नेवी के लिए फिजिक्स, गणित में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।
लंबाई और भार
अभ्यर्थी की लंबाई 157 cm से कम नहीं होनी चाहिए । अभ्यर्थी का भार लंबाई के अनुपात में होना चाहिए।
वैवाहिक स्थिति
एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में सेवा के लिए अभ्यर्थी अविवाहित (unmarried) होना चाहिए।
1. लिखित परीक्षा का पैटर्न:-
परीक्षा माध्यम: परीक्षा ऑफ़लाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की अवधि: प्रत्येक प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।
प्रश्नों का प्रकार: सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
प्रश्नों की संख्या:- प्रश्नों की संख्या निम्न प्रकार से होती है।
कुल पेपर: एनडीए परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पहला गणित का और दूसरा सामान्य योग्यता का । सामान्य योग्यता परीक्षा में 2 भाग होते हैं भाग ए अंग्रेजी का व भाग बी सामान्य योग्यता (GK) का होता है ।
प्रथम पेपर:- इसमें गणित के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें 65% दसवीं का और 35% 12वीं का सिलेबस होता है।
द्वितीय पेपर:- इसमें सामान्य क्षमता के 150 सवाल पूछे जाते हैं। जिसमें भाग ए (इंग्लिश) में 50 प्रश्न व भाग बी जो कि सामान्य योग्यता का होता है में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं । यहां प्रश्न सामान्य विज्ञान, भारतीय इतिहास, भूगोल, भौतिक, रसायन विज्ञान, और दैनिक सामान्य ज्ञान से संबंधित होते है।
कुल अंक: गणित के पेपर में 300 अंक होते हैं जबकि सामान्य योग्यता परीक्षा में 600 अंक होते हैं। सामान्य योग्यता में अंग्रेजी 200 अंकों व सामान्य ज्ञान 400 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी।
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए, परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा। 0.33 अंक की कटौती की जाएगी।
परीक्षा का सिलेबस
गणित का सिलेबस
आव्यूह तथा सारणिक, त्रिकोणमिति, दो तथा तीन विमाओं की विश्लेषिक, ज्यामिति, अवकलन गणित, समाकलन गणित तथा अवकलन समीकरण, सदिश बीजगणित, सांख्यिकी तथा प्रयिक्ता
अंग्रेजी का सिलेबस
अंग्रेजी का प्रश्न पत्र इस प्रकार का होगा जिससे उम्मीदवार की अंग्रेजी की समझ और शब्दों के कुशल प्रयोग का परीक्षण हो सके सामान्यतः इसमें ग्रामर, वोकैबलरी, कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य ज्ञान का सिलेबस
भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन आदि, भूगोल, वर्तमान घटनाएँ
2. एसएसबी साक्षात्कार का पैटर्न
SSB साक्षात्कार: लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को SSB साक्षात्कार से गुजरना होता है। साक्षात्कार प्रक्रिया में कुल 900 अंक होंगे।
प्रथम स्टेज: – ओआईआर टेस्ट (अधिकारी की खुफिया रेटिंग टेस्ट), पीपी और डीटी (चित्र धारणा और विवरण टेस्ट) में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाता है।
द्वितीय स्टेज: – इस स्तर पर, मंच से चुनने वाले उम्मीदवारों ने साक्षात्कार, समूह परीक्षण अधिकारी कार्य, मनोविज्ञान टेस्ट और सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। यह सभी परीक्षण 4 दिनों में आयोजित किए जाते हैं।
NDA परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Maths
English
GK
Practice Sets
Fill form Click here :-UPSC
Read more article related to job:- SSC-CPO 2020 Notification
Your blog is a success, very complete. Ahhh when passion is there, everything is 🙂
A excellent article, I just given this onto a colleague who was doing a analysis on this. And he ordered me lunch because I found it for him :). So let me rephrase that: Thankx for taking the time to talk about this, I feel strongly about it and enjoy learning more on this topic. If possible, as you become expertise, would you mind updating your blog with more info? It is extremely helpful for me. Glori Fredrick Tarrel